Friday, 24 July 2020

अजीब लड़की short story in Hindi


ajeeb ladki

Group
परिचय

आज हम बात करेंगे ,"एक ऐसी लड़की पर जो बिलकुल शांत स्वभाव की थी,और उसका साधारण सा रूप था!जिससे कुछ लोग उसको अजीब लड़की कहते थे! ,"उसे कभी लड़ना आया ही नहीं,"वो तो बस  अपने अच्छे स्वभाव से लोगो का दिल जीत लिया करती थी!🤗♥️

कहानी का एक छोटा सा हिस्सा

 हर स्टोरी या मूवी में एक हीरो और विलन होते है!
 जिस पर पूरी स्टोरी बनती है! वैसे ही इस कहानी में भी है,
इस स्टोरी में "मेंन रोल" अंकिता का हैं(अजीब लड़की) जिस 
पर पूरी कहानी निर्भर है!
•और इसमें विलन का रोल कुछ लड़कियों का है,रीया, नेहा,अस्मा और सोनम  विलन थे!
                          बस बस ,सरी कहानी ट्रैलर में ही सुना दूंगी, तो आप लोग आगे की कहानी कब पड़ोगे,? 😊आप लोगो ने देखा ही होगा,कुछ स्टोरी की शुरुआत उसके विलन से होती है",कुछ ऐसा ही इस स्टोरी में भी है!
*तो अब शुरू करे  कहानी,..........
              रात में रीया जैसे ही खाने के लिए बैठी की मां ने पूछ लिया।"स्कूल का पहला दिन कैसा रहा?"
"अच्छा रहा,"रीया थोड़ा मूंह बना कर बोली!कोई पढ़ाई नहीं।बस,बैठे रहे।"
उसके पिता ने पूछा। "कोई  नई लड़की आई तुम्हारी क्लस में?
"रीया फट से बोली ,जी हा सिर्फ एक -अंकिता- वह बहुत मजेदार और अजीब है। 🥗 सलाद की ओर हाथ बढ़ाते हुए ओर मूंह बनाकर बोली🙁
पिता ने पूछा। "ऐसा क्यों कह रही हो?" 
"रीया, ने नाक सिकोड़ कर कहा।वह दूसरे स्कूल से हमारे स्कूल में आई है,और उसकी इंग्लिश भी अच्छी नहीं है! और वह बिलकुल भी स्मार्ट नहीं दिखती।बालों में इतना तेल की पूछो न,"रीया ने उसकी नकल उतारते हुए कहा ' गुड्‌ड मारनिग टी चर्र,........

"रीया के पिता ने कहा ।मुझे उम्मीद है ,तुम और तुम्हारी दोस्त मिल कर उसे ज्यादा परेशान नहीं करोगे ।
         रीया और उसके ग्रुप ने तो उसे परेशान करने का पूरा इरादा पहले से ही बना चुकी थी ।
अगली सुबह ,जैसे ही अंकिता कक्षा में आई ,वे सभी एक स्वर  में बोली ___"गुडड ‌मारनिग!"🤪
    बेचारी अंकिता!वह समझ ही नहीं पाई कि उसका मज़क
 बनाया जा रहा है।
अस्मा हस्ते हुए बोली ।की तुम अपने बालों में इतना तेल क्यो लगती हो?"
  अंकिता ने कोई जवाब नहीं। दिया ।"इतने में ही नेहा,
 ने कहा,की तुम इतने लम्बे.... स्कर्ट....क्यो पहनती हो।..
"अंकिता  का चेहरा लाल हो गया।वह कुछ कहना चाहती थी कि तभी अचानक से टीचर आ गई।
          जैसे ही लेक्चर स्टार्ट हुए। तो अंकिता हर सवाल पर अपना हाथ उठा देती ,और बिलकुल सही जवाब दे रही थी ।सबके - सब दंग रेह गए?😱और रीया उसे बुद्ध समझ रही थी," यह सब देख रीया बहुत हैरान हो गई थी!"
*स्कूल छूटने में बाद
                 जब रीया घर जाके ,अपनी मा से इसका जिक्र किया, तो  मा ने कहा,"वह बहुत होशियार लड़की लगती है।"
रीया ने गुस्से से कहा।,क्या फ़ायदा?उसकी इंग्लिश तो बहुत भद्दी है।"
रीया के माता पिता को रीया का ऐसा बर्ताव देख उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था।और रीया के पिता उदास हो गए☹️।     
              *  ऐसे ही कुछ दिन बीत जाने के बाद 
स्कूल में शनिवार को गायन प्रतियोगिता थी। और इसमें अंकिता का नाम देेख सभी उसका मजाक बनाने लगे। ये क्या गाती भी है ?क्या गायेगी। 
अं नीकिता ने गाना शुरू किया मीठी सी आवाज सुन कर  सभी दंग रह गए,और सभी तालियां बजाने लगे।और अंकिता प्रतियोगिता जीत गई!"
       "लेकिन रीया और उसके ग्रुप में किसी को खुशी नहीं हुई?एक समय ऐसा आया कि अंकिता सभी की प्रिय स्टूडेंट बंन चुकी थी।और हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने। लगी,और जीत भी हासिल करती।"
*नफ़रत
रीया और उसके दोस्त अंकिता से चिड़ने लगे और नफरत करने लगे,वो लोग अंकिता तो हर वक़्त परेशान करते । खाश कर ,इंग्लिश के लेक्चर में"!क्यों की अंकिता इंग्लिश में कमजोर थी! और इन सब से अंकिता रोने लगती,
          एक दिन अंकिता ने रीया को जवाब दिया ।हा मुझे पता है "मेरी इंग्लिश कमजोर है,तुम्हारी हिंदी भी तो  कमजोर है।क्या? तुम मेरी हेल्प करोगी इंग्लिश में ".plzzz.
  रीया ने मूह बना कर कहा। No dear ,

*‌एक दिन  

रीया अचानक एक दिन बहुत बीमार हो गई जिसके कारण वह कुछ दिनों से स्कूल  नहीं जा सकती थी।और कुछ ही दिनों बाद उसके एग्जाम थे!रीया को बहुत ही फिक्र हो रही थी अपनी पढ़ाई को लेके,दो दिन बीत जाने के बाद रीया की मा बोली ।कैसे दोस्त है तुम्हारी कोई  तुम्हे देखने नही आए?जाने दो अपने स्टडी में बिजी होंगे",
रीया ने कहा -एक फोन तो कर सकते थे
* गलती का एहसास
  सारी बाते हो ही रही थी कि इतने में दरवाजे पर कोई आया और रीया की मा ने दरवाजा खोला,तो देखी की कोई मासूम सी लड़की अपने मा के साथ थी ,
"अंकिता ने कहा। (हेलो) कैसे है अब रीया?
रीया ये सब सुन कर और अंकिता को अपने घर आई देख कर,खुद के की गई गलतियो को याद  कर के खुद में ही शर्मिंदा हो रही थी!
   फिर रीया ने अंकिता से माफी मांगी और उसे गले लगा कर रोने लगी 😭अंकिता,ने कहा भूल जाओ वो सब में तो कबका भूल गई सब🤗
जितना भी तुम्हारी पढ़ाई छूट गई है वो सब में तुम्हे करा दूंगी ।और तुम मेरी इंग्लिश में हेल्प कर देना। करोगी। ना? रीया ने हस्ते हुए कहा।हा हा जरूर करूंगी
"अब दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे! और दिनों की मा खुशी के आशु को आंखो में आने से रोक नहीं पाई!"
समझ
इन सब के बाद रीया को इतना समझ आ गया था।कि अच्छे अच्छे 
कपडे और अच्छी सूरत पर घमंड करके कुछ नहीं मिलता इसलिए अब वह खुद में अच्छी आदते ला रही थी!"
                उम्मीद है ।आप सब को ये कहानी पसंद आई होगी और आप सब समझ पाए होंगे? इस कहानी को।
       स्टोरी समझ आई तो plzzz comment kare or apna opinion banaye or share kare thank you 💞💌








0 Comments: